Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
Dhanbad News: निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के पांड्रा मोड़ के समीप मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मां काली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. इससे नाराज लोगों ने हंगामा किया.
Dhanbad News: एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पांड्रा मोड़ के समीप काली मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. मां काली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने मंदिर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी हो-हंगामा भी हुआ.एसडीपीओ के आश्वासन पर शांत हुए लोग
सूचना पाकर निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, निरसा थानेदार मंजीत कुमार, एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया, कि जल्द मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा. इसके बाद लोग शांत हुए. मंदिर के पुजारी ने घटना की शिकायत निरसा थाना में की है. तत्काल पुलिस मंदिर को रस्सी से घेरवा दिया है. लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है