गोविंदपुर में ठेकेदार से एक लाख रुपये की लूट

पुलिस को घटना को लेकर संदेह

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 1:21 AM
an image

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र गहिरा पुल के समीप प्राइवेट ठेकेदार साकिब अंसारी से दो लोगों ने शनिवार की दोपहर एक लाख रुपए लूट लिया. बताया जाता है कि ठेकेदार अपने साइट में मजदूरों का भुगतान करने मालिक से रुपये लेकर जा रहा था. इस दौरान घटना हुई. अपराधियों ने उसे मारकर जख्मी कर दिया. उसे मां तारा नर्सिंग होम बागसुमा में भर्ती कराया गया, फिर वहां से यशलोक अस्पताल, गोविंदपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. साकिब गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकारडीह नीचे टोला निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र है. वह कल-कारखानों में शेड बनाने का ठेका लेता है. घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस को इस मामले में संदेह है. पुलिस का कहना है कि उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल से गिर गया और दूसरे मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों ने उसका बैग ले लिया. जबकि बैग मोटरसाइकिल में टंगा हुआ था. हालांकि सीसीटीवी में बैग नहीं दिखायी दे रहा है. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि उसके शरीर में भी चोट के निशान भी नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version