Dhanbad News:लायंस क्लब ने पहला कदम के बच्चों में बांटी सामग्री
Dhanbad News: लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीमा वाजपेयी व कैबिनेट सचिव शुभम वाजपेयी ने गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस का निरीक्षण किया.
Dhanbad News: लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 322 ए सीमा वाजपेयी, कैबिनेट सचिव शुभम वाजपेयी (जमशेदपुर ) ने गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस का ऑफिशियल विजिट किया. उन्होंने क्लब के इस वर्ष में किये गये कार्यों का अवलोकन किया. रीजन चेयरपर्सन कमल अग्रवाल व जोन चेयरपर्सन कमल किरण भी ऑफिशियल विजिट किया. सभी ने क्लब के कार्यों की सराहना की. इसके बाद टीम पहला कदम स्कूल पहुंची. क्लब के पदाधिकारियों ने बच्चों-शिक्षकों व अतिथियों के बीच चॉकलेट, मिक्सचर, बिस्किट्स व इडली का वितरण किया. विशेष बच्चों ने क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर पहला कदम की अनीता अग्रवाल, डॉ सुदेश चुग, सोमनाथ, वसंत बजाज, एपीजे सिंह, साधना सूद, पंकज चौरसिया, प्रशांत सिंह, अरविंद शर्मा, अशोक चौधरी, बबीता बरनवाल, तारा पाठक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है