Dhanbad News : बरवाअड्डा में खोरठा गीतों व कविता से कवियों ने लूटी महफिल
श्रीनिवास पानुरी की जयंती पर खोरठा कवि सम्मेलन आयोजित
बरवाअड्डा. खोरठा के आदि कवि स्व श्रीनिवास पानुरी की 104वीं जयंती के मौके पर बरवाअड्डा में बुधवार को खोरठा कवि सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता सिंफर के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक मदन मोहन त्वरण व संचालन खोरठा साहित्यकार व गीतकार विनय तिवारी ने किया. स्व श्रीनिवास पानुरी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सम्मेलन में गिरीडीह, दुमका, बोकारो, धनबाद समेत विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में खोरठा कवि व साहित्यकार शामिल हुए.
इन्होंने किया कविता पाठ :
खोरठा पत्रिका परासफुल के संपादक व साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध ने कविता पाठ किया. खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने खोरठा गीतों सभी को झुमाया. नेट इंडिया सुविधा कार्ड के चेयरमैन भोला महतो ने खोरठा का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने की अपील की. नेतलाल यादव ने लोगों से खोरठा के विकास में तन,मन व धन लगाने की अपील की. पुनीत साव, सुलेमान अंसारी, नेतलाल यादव, भीम कुमार, नरसिंह पांडेय, चितरंजन गोप लुकाठी, संजय वर्णवाल, राजेश ओझा, राजकुमार झा, प्रयाग महतो ने खोरठा कविता पाठ, झूमर व गीत गाकर जमकर तालियां बटोरी.खोरठा पत्रिका का विमोचन :
खोरठा पत्रिका परासफुल व खोरठा कविता संग्रह सरधाक फूल का विमोचन मुख्य अतिथि विधायक मथुरा महतो ने किया. आयोजन को सफल बनाने में निर्मला देवी, रेखा देवी, आशा देवी, कृष्णा चौरसिया, उत्तम चौरसिया, राजकिशोर पानुरी, राहुल पानुरी, राजीव तिवारी, अनमोल चौरसिया, अंशुमान, राजा बाबू, रुद्र प्रताप तिवारी आदि का सक्रिय योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन गणेश प्रसाद चौरसिया ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है