Dhanbad news : दूसरे माह फिर कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में हजारों की लौह सामग्री व कल पुर्जे की चोरी
Dhanbad news : दूसरे माह फिर कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में हजारों की लौह सामग्री व कल पुर्जे की चोरी
Dhanbad news : सिजुआ एरिया के सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में रविवार की रात में चोरों ने धावा बोल करीब पचास हजार रुपए मूल्य की लौह सामग्री व कल पुर्जे की चोरी. वर्कशॉप में आये दिन चोरी की घटनाएं घटती रहती हैं. वर्कशॉप की सुरक्षा करने के लिए रात में रामचंद महतो व विजय मंडल की ड्यूटी थी. घटना की जानकारी मजदूरों को सोमवार की सुबह नौ बजे पहुंचने पर हुई. रात प्रहरी को घटना की कोई जानकारी नहीं थी. वर्कशॉप की दीवार दो साल से टूटी पड़ी हुई है. उसी रास्ते से हमेशा चोर वर्कशॉप के अंदर घुसते हैं, और इत्मीनान से लौह सामग्री चोरी कर ले जाते हैं. कोलियरी प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सीसीटीवी लगा होने के बाद भी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे अपराधी
कोलियरी कार्यालय और वर्कशाप में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, बावजूद चोर बेखौफ हैं. फुटेज के आधार पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने के कारण उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. इस संबंध में कनकनी कोलियरी के पीओ नारायण प्रसाद ने कहा कि चोरी की घटना घटी हैं. रात में तैनात दोनों सुरक्षा प्रहरियों पर चार्जशीट देने की कार्रवाई की जायेगी. टूटी दीवार की मरम्मत शुरू करा दी गयी है. पुलिस की शिथिलता के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है