– गर्म हवा के थपेड़ों ने किया परेशान, 42 डिग्री रहा तापमान

29 तक लू चलने का अलर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:46 AM

संवाददाता, धनबाद.

इन दिनों जिले में सूरज आग उगल रहा है. वहीं गर्म हवाओं के थपेड़ों से भी लोग झुलस रहे हैं. शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह नौ बजे से ही लगातार चल रही गर्म हवा ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़कर रख दी है. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ने का अनुमान जताया है. ऐसे में सूर्य की किरणें और तल्ख होगी.

कामकाज प्रभावित :

इधर पूरे दिन भीषण गर्मी और गर्म हवा चलने के कारण इससे बचने के लिए लोग घरों में ही रहने को विवश हो गये हैं. गर्मी के कारण कामकाज प्रभावित हो रहे है. लोगों को शाम को भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version