Dhanbad News : एनएचएआइ अधिकारियों ने सीओ से की शिकायत-जीटी रोड पर अब भी लग रहा ठेला, कैसे जल्द पूरा होगा चौड़ीकरण का काम
ऑटो चालकों को सुभाष चौक से दूर हटकर वाहन लगाने का दिया गया है निर्देश
गोविंदपुर. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने गुरुवार को जीटी रोड चौड़ीकरण में लगी स्काईलार्क कंपनी के डीपीएम को गोविंदपुर बाजार इलाके में जीटी रोड का चौड़ीकरण का काम 20 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. कंपनी के अधिकारियों के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों ने जीटी रोड का निरीक्षण किया. उन्होंने अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे से भी मुलाकात की. शेष भागों से भी अतिक्रमण हटाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर बाजार में अभी भी जीटी रोड की जमीन पर कुछ लोगों ने ठेला लगा रखा है और जीटी रोड की जमीन पर दुकान लगाने की एवज में वसूली कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने अंचलाधिकारी से यह भी कहा कि माडा मैदान के बाहर अब भी दुकान लग रही है, जबकि सभी दुकानों को गुरुवार शाम तक माडा मैदान में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि यदि सभी दुकान माडा मैदान में प्रवेश नहीं करेगी, तो चौड़ीकरण का काम नहीं हो पाएगा. अंचल अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द सभी दुकानदारों को माडा मैदान में प्रवेश करा दिया जायेगा. उन्होंने निरसा की ओर जाने वाले ऑटो चालकों को गोविंदपुर थाना के विपरीत सर्विस लेन से हटकर वाहन लगाने का निर्देश दिया है. इसी तरह धनबाद जाने टेंपो चालकों को सुभाष चौक से हटकर ठाकुरबाड़ी के पास सर्विस लेन से हटकर लगाने का निर्देश दिया है.
चालान काटने से ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ आक्रोश :
गोविंदपुर बाजार में प्रतिदिन वाहन चालकों का मोटी राशि का चालान काटने से ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. जिप सदस्य सोहराब अंसारी, भाजपा नेता बलराम साव, आजसू के राजा दास व माले के जयजीत मुखर्जी ने ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर बाजार में सभी क्रॉसिंग बंद कर दिये गये हैं. घर से निकलने के बाद 100- 200 मीटर रॉन्ग साइड में चलना लोगों की मजबूरी हो गयी है. लोग सर्विस लेन पर रॉन्ग साइड में चल रहे हैं. उन्हें पकड़कर मोटी रकम का चालान काट दिया जा रहा है, जो अनुचित है. उन्होंने इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से की. अंचलाधिकारी ने कहा कि वह मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी से बात करेंगे. घर से निकल कर रॉन्ग साइड में जाकर मेन रोड पकड़ने वाले लोगों के खिलाफ चालान नहीं काटने की अपील करेंगे. अंचल अधिकारी ने कहा कि गोविंदपुर बाजार से अतिक्रमण हटाने में 90% लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया है. 10% लोग कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी से अपील की है कि बाजार इलाके में सर्विस लेन में रॉन्ग साइड से चलने वालों के खिलाफ चालान नहीं काटा जाये. इससे लोग परेशान हो रहे हैं एवं प्रभावित लोगों द्वारा बार-बार शिकायत भी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है