Dhanbad News : चिरकुंडा : आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, महिलाएं समेत चार घायल

चिरकुंडा : आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, महिलाएं समेत चार घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:42 PM
an image

Dhanbad News : चिरकुंडा थाना अंतर्गत लायकडीह डीप कोलियरी में गुरुवार की संध्या आपसी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई. उसमें गोपाल गोप, बलवा देवी , महेश यादव एवं अनिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें गोपाल गोप, बलवा देवी एवं महेश यादव को धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक किसी ने शिकायत नहीं की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल गोपाल गोप ने बताया कि गुरुवार की शाम अपने घर लायकडीह अपने पोते को अस्पताल से छुट्टी करवा कर लौट रहे थे, तभी पड़ोसी महेश यादव, अरजा देवी, चंदन यादव, कुंदन यादव एवं विदन यादव ने लाठी डंडे एवं लोहे की पाइप से हमला कर दिया. बीच-बचाव में आयी उसकी पत्नी बलवा देवी एवं पुत्र महेश यादव, पुत्रवधू अनिता देवी आयी, तो उन पर भी हमला बोल दिया, जिससे सभी लहूलुहान हो गये. महेश यादव ने पैकेट से 50 हजार रुपये छीन लिये. लोगों ने गोपाल गोप, बलवा देवी एवं महेश यादव को इलाज के लिए भिजवाया. धनबाद रेफर कर दिया. बताया जाता है कि विवाद आपसी रंजिश के कारण हुआ है.

झरिया में पत्नी के साथ बदतमीजी करने से रोका तो पति पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

झरिया चार नंबर पुलिस चेकपोस्ट के समीप बुधवार की रात एक दंपती को असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया. पत्नी के साथ बदतमीजी की. पीड़ित ने झरिया थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. जख्मी पप्पू साव झरिया के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. शिकायत में पीड़ित पप्पू साव ने बताया कि बुधवार की रात अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पुलिस चेकपोस्ट के समीप चाउमीन खा रहा था. इसी दौरान नई दुनिया मोहल्ला निवासी रंजीत रवानी ने आकर अचानक उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी करने लगा, जब उसका विरोध किया, तो रंजीत मारपीट शुरू कर दी. जब फोन कर अपने बडे भाई अवधेश साव व सूरज साव को बुलाया, तो रंजीत ने भी अपने 15 से 20 साथियों को बुला लिया. रंजीत द्वारा बुलाए गए युवकों ने उस पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. इस दौरान उनमें से राज कुमार रवानी ने अपने पास से तमंचा निकालते हुए लोगों को धमकाया की कोई भी गवाही नहीं देगा. जैसे ही झरिया गश्ती पुलिस घटनास्थल पहुंची. सभी युवक भाग निकले. इसके बाद झरिया पुलिस के गश्ती दल ने इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version