बीसीसीएल-सीसीएल समेत कोल इंडिया की पांच अनुषंगी कंपनियों को एक्सीलेंट रेटिंग

कोल इंडिया बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के एमओयू स्कोर व रेटिंग को दी मंजूरी, बीसीसीएल व सीसीएल के प्रदर्शन में सुधार व इसीएल का हुआ खराब

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:02 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बीसीसीएल, सीसीएल समेत कोल इंडिया की पांच अनुषंगी कंपनियों को एक्सीलेंट रेटिंग मिली है. कोल इंडिया बोर्ड की मंजूरी के पश्चात कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का एमओयू स्कोर व रेटिंग जारी कर दी है. इसके मुताबिक बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, सीएमपीडीआइ व एमसीएल को एक्सीलेंट (उत्कृष्ट) रेटिंग प्राप्त हुई है. वहीं एसइसीएल व डब्ल्यूसीएल को वेरी गुड रेटिंग मिली है. सहायक कंपनी इसीएल को फेयर रेटिंग मिली है. बीसीसीएल के प्रदर्शन में सर्वाधिक सुधार हुआ है. कंपनी को वित्तीय वर्ष 2021-22 में जहां 88.93 स्कोर के साथ वेरी गुड रेटिंग मिली थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी को 94.05 स्कोर के साथ एक्सीलेंट रेटिंग मिली है. इसीएल का प्रदर्शन ठीक होने के बजाय और खराब हुआ है. इसीएल को वित्त वर्ष 2021-22 में 61.46 स्कोर के साथ गुड रेटिंग मिली थी. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 45.74 स्कोर के साथ कंपनी को फेयर रेटिंग मिली है. वहीं सीसीएल की बात करें, तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 91.99 स्कोर के साथ एक्सीलेंट रेटिंग प्राप्त की थी. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में 93.30 स्कोर के साथ कंपनी ने पुन: एक्सीलेंट रेटिंग मिली है.

एक्सीलेंट रेटिंग से बेहतर पीआरपी की उम्मीद :

एमओयू स्कोर व रेटिंग की रिपोर्ट के आधार पर ही कोयला अधिकारियों का परफारमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का निर्धारण होता है. कम रेटिंग होने से कंपनी के अधिकारियों को पीआरपी की राशि भी कम मिलती है. ऐसे में बीसीसीएल व सीसीएल को एक्सीलेंट (उत्कृष्ट) रेटिंग मिलने से इस बार अधिकारियों को भी अधिक पीआरपी मिलने की उम्मीद है. इस कारण अधिकारियों में हर्ष है. वहीं फेयर रेटिंग प्राप्त होने से इसीएल के अधिकारियों को बीसीसीएल व सीसीएल के अधिकारियों से कम पीआरपी मिलेगा. बीसीसीएल को एक्सीलेंट रेटिंग मिलने पर सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव निर्झर चक्रवर्ती ने हर्ष व्यक्त किया है.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोल कंपनियों के स्कोर और रेटिंग :

कोल कंपनी स्कोर रेटिंगबीसीसीएल 94.05 एक्सीलेंट

इसीएल 45.74 फेयरसीसीएल 93.30 एक्सीलेंटएनसीएल 94.00 एक्सीलेंट

डब्ल्यूसीएल 81.78 वेरी गुडएसइसीएल 88.82 वेरी गुडएमसीएल 94.80 एक्सीलेंट

सीएमपीडीआइ 94.33 एक्सीलेंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version