Dhanbad News : बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने सांसद का पुतला फूंका
निरसा विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ कथित रूप से दिये गये बयान पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान लोगों ने सांसद ढुलू महतो के खिलाफ नारेबाजी की.
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर सांसद ढुलू महतो का पुतला दहन किया. कुछ दिन पहले निरसा विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ कथित रूप से दिये गये बयान पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान लोगों ने सांसद ढुलू महतो के खिलाफ नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर सांसद खुले मंच पर बांग्ला भाषी से माफी नहीं मांगते, तो सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन होगा. मौके पर जिला सचिव राणा चट्टराज, पूर्व मुखिया गोपाल दास, कल्याण भट्टाचार्य, सुशोभन चक्रवर्ती, कल्याण घोषाल, कल्याण राय, राजू प्रमाणिक, जयदीप बनर्जी, कल्याण चक्रवर्ती, विजय पासवान, सुरजीत चंद्रा,असीम दे, देवाशीष पांडेय, शीतल दत्त, अमित बनर्जी, काशीनाथ मंडल, भूषण महतो, दिनेश मंडल, अमिताभ बैनर्जी, रघुनाथ राय, बापी आचार्य, भूटान सिंह, कृष्ण दा, दिनेश सूत्रधर, किरण मंडल, सुबोध मंडल, गणेश मंडल, स्वपन दास आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है