रंजय हत्याकांड में डॉक्टर का बयान दर्ज
डॉक्टर मनोज कुमार दुबे व डॉक्टर एम के प्रसाद को बतौर गवाह पेश किया. गवाहों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अपने हस्ताक्षर होने की बात कही.
धनबाद.
पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह ऊर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को जिला व सत्र न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत में रांची के होटवार जेल से वीसीएस द्वारा पेश किया गया. वहीं जमानत पर मुक्त हर्ष सिंह आज हाजिर नहीं थे. अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश ने डॉक्टर मनोज कुमार दुबे व डॉक्टर एम के प्रसाद को बतौर गवाह पेश किया. गवाहों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अपने हस्ताक्षर होने की बात कही. कहा कि उनके समक्ष मृतक रंजय सिंह का पोस्टमार्टम किया गया था. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख नौ मई निर्धारित कर दी है. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता आयुष श्रीवास्तव , सिद्धार्थ शर्मा ने प्रति परीक्षण किया.चंदन शर्मा ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका :
रंजय सिंह पर गोली चलाने के मामले में वांछित चंदन शर्मा ने पुलिसिया दबाव में अदालत का दरवाजा खटखटाया है. चंदन ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की है. जिला व सत्र न्यायालय न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत ने उभय पक्ष को सुनने के बाद पुलिस से कांड दैनिकी तलब की है. बताते हैं कि इसके पूर्व पुलिस ने तीन नवंबर 2018 को नंद कुमार सिंह व 23 फरवरी 2019 को हर्ष सिंह के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था. इसमें चंदन शर्मा को फरार बताया था और उसके विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है