Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
Dhanbad News: इंटेलिजेंस ब्यूरो के डीएसपी चंदन कुमार झा को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है. आइबी के निदेशक तपन डेका ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. श्री झा सहित इस पुरस्कार के लिए चयनित अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुरस्कृत किया है. यह पुरस्कार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को दिया गया. श्री झा धनबाद के जोड़ाफाटक रोड के रहने वाले हैं. फिलहाल आइबी मुख्यालय दिल्ली में पदस्थापित हैं. उनके पिता सुवंश झा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है