Dhanbad Weather: धनबाद में आजकल कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हो रही है. सुबह से ही घने कोहरे का असर जिले में दिख रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि तेज हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड और प्रचंड हो जाएगी. कोहरे के कारण जहां सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई, वहीं ठंड के मौसम में स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी परेशानी हुई.

अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री सेंटीग्रेड की अप्रत्याशित वृद्धि

कड़ाके की ठंड के बीच परिजन बच्चों को लेकर सड़क किनारे वाहनों का इंतजार करते दिखे. दिन चढ़ने के बाद करीब 9 बजे धूप खिली, लेकिन ठंड से निजात नहीं मिली. इससे पहले, मंगलवार को सुबह आसमान में हल्के बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री सेंटीग्रेड की अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

धनबाद का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान

बुधवार (11 दिसंबर) को धनबाद का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे आ सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. इसके बाद भी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. तेज हवा भी चल सकती है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-10-at-10.05.22-PM.mp4
सर्दी से बचने के लिए धनबाद में सड़क किनारे अलाव जला रहे लोग.

घने कोहरे में दृश्यता 100 फीट से भी कम

मंगलवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. अपराह्न 3 बजे के बाद ही ठंड ने परेशान करना शुरू कर दिया. शाम 7 बजे के बाद से कुहासा गिरने लगा. वाहनों की रफ्तार घटकर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई. कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी (दृश्यता) 100 फीट से भी कम रह गई थी.

पानी के लिए परेशान रहे लोग

धनबाद में कोहरा के बीच सुबह 7 बजे से ही जलापूर्ति शुरू कर दी गयी. इतनी ठंड में भी सुबह से लोग पानी के लिए सार्वजनिक नलों पर जुटने लगे. आम दिनों के मुकाबले सड़कों पर भीड़ कम रही. मुख्य सड़कों पर गिने-चुने वाहन ही चल रहे थे. दिन चढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या बढ़ती गयी.

Also Read

Kal Ka Mausam: बारिश के बाद झारखंड के 14 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज का मौसम कैसा रहेगा झारखंड में, देखें Video

Indian Railways News: रांची रेल डिवीजन में ब्लॉक, इतनी ट्रेनों को कर दिया गया रद्द

Security Threat: मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को उग्रवादियों से खतरा, एसबी ने जारी किया अलर्ट

नारी शक्ति पुरस्कार विजेता रांची की डॉ भारती कश्यप कोलकाता में फंसी, एयरलाइन पर लगाए गंभीर आरोप