Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
धनबाद : धनबाद के ईदगाह मैदान से लोयाबाद पुलिस ने गुरुवार की रात झामा छाई लदा हाइवा को दबोच लिया. हालांकि, मौका पाकर हाइवा चालक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले आयी. इस संबंध में लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात झामा छाई लोड करने की सूचना मिला थी. सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तो हाइवा चालक फरार हो गया. जांच के लिए हाइवा को थाने लाया गया है, जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.