Dhanbad News: गोविंदपुर 8 दिन से बना परेशानी का घर, निरसा से गुजरने से कांपता है मन

Dhanbad News: धनबाद जिले का गोविंदपुर 8 दिन से परेशानी का घर बन गया है. ड्राइवरों की मनमानी ऐसी है कि गोविंदपुर से निकल गए, तो निरसा से गुजरने से मन कांपता है.

By Mithilesh Jha | December 6, 2024 6:00 AM

Dhanbad News: धनबाद जिले में जाम लाइलाज बीमारी बन गयी है. शहरी क्षेत्र से शुरू हुई यह परेशानी अब एनएच तक विस्तार कर चुकी है. खास कर गोविंदपुर और निरसा का इलाका दुरूह हो चुका है. ऐसा नहीं है कि सड़कें संकीर्ण हैं या रोज कोई आंदोलन हो रहा है. दरअसल, जवाबदेह लोगों ने इस समस्या की पूरी तरह से अनदेखी की है. इसका फायदा उठाया है वाहन चालकों ने. इन्होंने रफ और रांग साइड ड्राइविंग करके स्थिति बिगाड़ दी है. इसी का नतीजा है कि पिछले 8 दिन से गोविंदपुर में सुबह से देर शाम तक जाम आम हो गया है. वहां से बचे, तो निरसा में फंसे. क्यों है यह स्थिति और क्या कहते हैं जवाबदेह. पढ़ें आंखों देखी रिपोर्ट.

Dhanbad news: गोविंदपुर 8 दिन से बना परेशानी का घर, निरसा से गुजरने से कांपता है मन 5

क्या था गोविंदपुर का हाल

गोविंदपुर ऊपर चौक से लेकर साहेबगंज मोड़ तक एचएच पर 3 कट हैं. एक कट ऊपर बाजार चौक, दूसरा गिरिडीह-टुंडी, बलियापुर व निरसा के लिए है, तो तीसरा कट साहेबगंज के लिए. इसमें बलियापुर-निरसा मोड़ (सुभाष चौक) पर डिवाइडर हटाकर नया कट बनाया गया है. पहले यह कट नहीं था. वाहन चालक या तो आगे से मुड़कर आते थे या रांग साइड से सड़क पार करते थे. इससे बचने के लिए स्थानीय लोगों के दबाव में यहां से डिवाइडर को हटा दिया गया. डिवाइडर हटाने की जिद ने अब सबको परेशानी में डाल दिया है. प्रशासन डिवाइडर हटाने के पक्ष में नहीं था, इसलिए उसने इस बड़े चौक पर तरीके से पुलिस की तैनाती नहीं की. इस वजह से चारों तरफ से आने वाली गाड़ियों की वजह से यहां जाम लग जाता है.

  • ट्रैफिक लाइट और पुलिस की हो तैनाती, तो बात बने
  • दिल्ली-कोलकाता मुख्य पथ है बेहाल, तो कारोबार भी हो गया है प्रभावित
  • एनएचएआइ के अधिकारियों ने साध रखी है चुप्पी
  • सुभाष चौक पर डिवाइडर हटाने के बाद प्रशासन व आम लोगों में टकराव

ऊपर चौक : स्थानीय युवक था तैनात

ऊपर चौक पर गोविंदपुर से धनबाद की तरफ आने वाली गाड़ियां मुड़ती हैं. इसी तरफ से गोविंदपुर जाने वाली गाड़ियां भी जाती हैं, लेकिन यहां पर भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं थी. एक स्थानीय युवक संभाल रहा था व्यवस्था. उसकी कोई सुन नहीं रहा था और रह-रहकर लग रहा था जाम.

Dhanbad news: गोविंदपुर 8 दिन से बना परेशानी का घर, निरसा से गुजरने से कांपता है मन 6

गिरिडीह-बलियापुर मोड़ : एक सिपाही के भरोसे व्यवस्था

गोविंदपुर से टुंडी-गिरिडीह की ओर मुड़ने वाली सड़क के पास डिवाइडर हटाकर चौक का स्वरूप दिया गया है. इसी चौक से डिवाइडर लोगों की जिद पर हटायी गयी. यहां से गिरिडीह और बलियापुर-सिंदरी के लिए गाड़ियां मुड़ती हैं, तो कोलकाता और दिल्ली की ओर भी गाड़ियों की भारी संख्या में आवाजाही रहती है. यह चौक काफी व्यस्त चौक है, पर यहां केवल एक सिपाही की तैनाती थी. रांग साइड से वाहन चल रहे थे.

जाम से निजात के लिए गोविंदपुर में अभी एक एएसआइ व दो सिपाही को लगाया गया है. इस समस्या को लेकर एनएच और प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया जायेगा कि कैसे इस जाम से निजात मिले.

अरविंद कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी

साहेबगंज मोड़ : नहीं थी कोई तैनाती

टुंडी-गिरिडीह मोड़ के बाद सीधे साहेबगंज मोड़ के पास कट है. यहां पर पुलिस की कोई तैनाती नहीं थी. इसलिए साहेबगंज से आने-जाने वाले वाहनों को रुकना पड़ता था. दूसरी तरफ जाम के कारण गाड़ियों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी.

Dhanbad news: गोविंदपुर 8 दिन से बना परेशानी का घर, निरसा से गुजरने से कांपता है मन 7

दो एंबुलेंस फंसी

धनबाद से दुर्गापुर जा रही दो एंबुलेंस गुरुवार को गोविंदपुर मोड़ के पास फंस गयीं. दोनों तरफ से जाम लगा हुआ था. अंदर मरीज थे. जाम की वजह से दोनों एंबुलेंस चालक परेशान थे. इस बीच, कुछ लोगों ने समझदारी दिखायी और किसी तरह से एंबुलेंस वहां से निकल सकी.

सुभाष चौक के पास अवैध कट को बंद करना होगा, तभी जाम से निजात मिलेगी. इसे लेकर शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी के साथ निरीक्षण करेंगे इसके बाद आगे निर्णय लिया जायेगा.

शंकर कामती, डीएसपी वन

3 कट से रोकी निरसा की रफ्तार

निरसा के बाजार में 3 कट हैं. इससे होकर लोग व वाहन एक तरफ से दूसरी तरफ जाते हैं. इसमें से किसी भी कट पर पुलिस की तैनाती नहीं है. ट्रैफिक लाइट नहीं है. यहां पर सर्विस लेन पर भी दुकानदारों का कब्जा है. एक कट पर एक प्राइवेट व्यक्ति ट्रैफिक संभालता है. कुछ दिन पहले पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी थी. वह जिस कट पर तैनात रहता है, वहां की व्यवस्था ठीक रहती है. यहां एक परेशानी यह भी है कि सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है. इससे भी सड़क संकीर्ण हो जाती है.

Also Read

DHANBAD NEWS : जाम के कारण दोपहर की छुट्टी के बाद शाम में घर पहुंच रहे स्कूली बच्चे

DHANBAD NEWS : अंधेरा व तेज रफ्तार की वजह से आठ लेन बन गयी हादसों की सड़क

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version