Dhanbad News : चासनाला से लापता युवक का शव दामोदर नदी में मिला
Dhanbad News : चासनाला से लापता युवक का शव दामोदर नदी में मिला
Dhanbad News : चासनाला मोड़ निवासी सत्यदेव प्रसाद उर्फ लीलू का शनिवार की रात से लापता पुत्र व बीबीएम कॉलेज बलियापुर के बीए सेकेंड इयर का छात्र आदित्य कश्यप (19) का शव दामोदर नदी के भोजूडीह श्मशान घाट के निकट से भोजूडीह ओपी पुलिस ने गुरुवार को दामोदर नदी में तैरते हुए बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया है. इस घटना के बाद पिता, मां किरण देवी, भाई पीयूष कुमार, बड़ा चाचा राजकुमार प्रसाद, सूरज कुमार, फुआ-फूफा सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मां बेहोश हो रही थी. सत्यदेव प्रसाद ने पाथरडीह थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. भोजूडीह ओपी प्रभारी एसआइ योगेंद्र राम ने कहा कि घटना दामोदर नदी में डूबने से मौत होना प्रतीत होता है. परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ट्रेन से कट कर अज्ञात व्यक्ति की मौत
धनबाद गोमो रेल मार्ग के सतीटांड़ बस्ती के समीप गुरुवार को ट्रेन की चपेट आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. ईस्ट बसुरिया पुलिस ने शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है