DHANBAD NEWS : 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, सिंदरी को नया विधायक मिलना तय
मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी, सभी दलों, प्रत्याशियों की बढ़ी बैचेनी, कहीं लिट्टी-चिकेन तो कहीं बिरयानी पार्टी के जरिये समर्थकों में भरा गया जोश
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/file_2024-11-23T01-25-04-1024x683.jpeg)
धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शनिवार को कृषि बाजार समिति प्रांगण बरवाअड्डा में होगी. मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को बाजार समिति के बाहर विभिन्न दलों, प्रत्याशियों के कैंपों में लिट्टी-चिकन, बिरयानी पार्टी का दौड़ चला. समर्थकों में जोश भरा गया. धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्र में सिंदरी ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां कोई पहली बार विधायक बनेगा. धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए बाजार समिति के अंदर अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाया गया है. कुल 2372 बूथ हैं. सबसे ज्यादा मतदान केंद्र धनबाद विधानसभा क्षेत्र में है. यहां सबसे ज्यादा समय लगेगा. सुबह आठ बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले राउंड का रुझान 9.30 बजे तक मिलने की संभावना है. बाघमारा एवं झरिया विधानसभा क्षेत्र में मतगणना की प्रक्रिया पहले पूर्ण होने की संभावना है. सबसे अंतिम में धनबाद विस क्षेत्र का परिणाम आयेगा. मतगणना को लेकर बाजार समिति के अंदर तथा बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
इंडिया, एनडीए के बीच कड़े मुकाबला की संभावना :
धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य चुनावी मुकाबला इंडिया गठबंधन एवं एनडीए प्रत्याशियों के बीच होने की संभावना है. वैसे जेएलकेएम व कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेंगी. यहां के छह विधानसभा क्षेत्र से कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला कल इवीएम खुलने के बाद होगा. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में जो भी जीतेगा पहली बार विधायक बनेंगे. हर सीट पर कड़े संघर्ष की संभावना है.प्रत्याशियों के पंडाल के बाहर चलता रहा पार्टियों का दौड़ :
मतगणना से पहले वाली अंतिम रात सभी जगह यही गुनगुनाया जा रहा था कि यही रात अंतिम, यही रात भारी. मूड को हल्का करने के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के कैंप में पार्टियों का दौड़ चलता रहा. अधिकांश प्रत्याशियों के कैंप में लिट्टी-चिकेन एवं चोखा बना था. जबकि दो-तीन प्रत्याशियों के यहां बिरयानी बनी थी. कई प्रत्याशी खुद भी कैंप में पहुंच कर समर्थकों के साथ खाने का आनंद लिया. वहीं कई प्रत्याशियों के खास लोगों ने मोर्चा संभाल रखा था. देर रात तक खाने-खिलाने का दौड़ चलता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है