इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट के प्रति कॉलेजों में दिख रही उदासीनता
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में टर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट शुक्रवार से शुरू हो रहा है. विश्विविद्यालय के अधीन कुल 69 कॉलेज हैं. लेकिन इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट में अधिकतर कॉलेज उदासीन बने हैं.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक, 25 संबद्ध और अन्य कॉलेजों को मिला कर 69 कॉलेज हैं. लेकिन इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट और कल्चरल मीट में अधिकतर कॉलेज इसके प्रति उदासीन बने रहते हैं. शुक्रवार से आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया की मेजबानी में शुरू हो रही इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता में भी यह उदासीनता देखने को मिल रही है. प्रतियोगिता शुरू होने की पूर्व संध्या तक केवल सात कॉलेजों ने ही इसके लिए निबंधन कराया है. विवि का स्पोर्ट्स सीजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है. चार माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान 22 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा. अलग-अलग काॅलेजों को मेजबानी का मौका मिलेगा. चेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेजबान आरएसपी कॉलेज के अलावा पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, केबी कॉलेज बेरमो, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो, बीबीएम कॉलेज बलियापुर और गुरुनानक कॉलेज धनबाद की टीम ने ही निबंधन कराया है. आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. शुक्रवार को और एक-दो कॉलेजाें की टीमें आ सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Dhanbad News in Hindi : यहां धनबाद से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.