Dhanbad News : नववर्ष के जश्न को तैयार धनबाद के क्लब, होटल व पार्क

31 दिसंबर व एक जनवरी को 10 करोड़ का छलकेगा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:29 AM

नववर्ष के जश्न में पूरा कोयलांचल डूबने लगा है. क्लब, होटल, पार्क व पिकनिक स्पॉट तैयार हैं. 31 दिसंबर की शाम धनबाद में बॉलीवुड व टॉलीवुड सितारों की महफिल सजेगी. 31 की शाम व एक जनवरी यानी दो दिन में लगभग 10 करोड़ का जाम छलकेगा. क्लबों में सारेगामा और इंडियन आइडल के सिंगरों के सुरों की महफिल सजेगी. बेली डांसर ग्रुप का जलवा दिखेगा. धनबाद के दो प्रमुख क्लबों में 31 की शाम को रंगीन बनाने के लिए बॉलीवुड सिंगर और डांसरों के ग्रुप आ रहे हैं. शहर के धनबाद क्लब में इंडियन आइडल की फाइनालिस्ट रह चुकी मान्या नारंग अपने सुरों की महफिल सजायेंगी. देश-विदेश में कई स्टेज शो कर चुकी मान्या सोशल मीडिया पर वायरल हैं. धनबाद क्लब में उनके साथ डीजे वर्षा और दीया भी धमाल मचायेंगी. यूनियन क्लब में इस बार बॉलीवुड सिंगर रूपाली जग्गा अपनी गायकी से यहां धूम मचायेंगी. बॉलीवुड की दीपांशी नागर, मानव पोद्दार, चंद्रा मुलई भी अपनी गायकी से लोगों को मदहोश करेंगे. बॉलीवुड के डीजे मर्लिन की धुन पर कोलकाता का डांस ट्रूप खूब धमाल मचायेगा. एंकर अनुरिमा अपने चुटीले अंदाज से लोगों को खूब गुदगुदायेंगी. फिल्म विक्की विद्या का वायरल वीडियो में रूपाली ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ गाना गाया है.

होटलों व रेस्टोरेंट में लाइट म्यूजिक के साथ कैंडल लाइट डिनर :

शहर के प्रमुख होटलों व रेस्टोरेंट में लाइट म्यूजिक के साथ कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था है. मॉकटेल के साथ कॉकटेल भी होगा. होटल सोनोटेल में कैंडल लाइट डिनर के साथ सिंगर तान्या मुखर्जी की सुरीली आवाज होगी. होटल वेडलॉक, सेवेंटिन डिग्री सहित शहर के प्रमुख होटलों में कहीं धूम धड़ाका, तो कहीं लाइट म्यूजिक और कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था है.

पार्कों व पिकनिक स्पॉट में जोरदार तैयारी :

पार्कों व पिकनिक स्पॉट में जोरदार तैयारी की गयी है. बिरसा मुंडा पार्क में भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा बल की नियुक्ति की गयी है. इसी तरह मैथन, तोपचांची व पंचेत में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version