Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
धनबाद : सीबीआई दिल्ली की टीम ने सोमवार को पटना के इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा. आयकर के किसी मामले में मदद करने के नाम पर पैसों के लेन-देन के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी है. संतोष कुमार धनबाद के प्रिंसिपल कमिश्नर के प्रभार में भी हैं. इस क्रम में सीबीआई की टीम ने धनबाद के आइटीओ टेक्निकल प्रभाकर कुमार के घर पर भी छापा मारा है. मामले में धनबाद के चार अन्य लोगों से भी पूछताछ किये जाने की सूचना है. इसमें कोल ट्रांसपोर्टर गुरपाल सिंह और धनबाद क्लब के सचिव डॉ प्रणय पूर्वे भी शामिल हैं.
सीबीआई को इनकम टैक्स कमिश्नर के खिलाफ मिले हैं सबूत
दिल्ली सीबीआई की टीम ने अपने स्रोतों से पटना के इनकम टैक्स कमिश्नर संतोष कुमार की गतिविधियों के सिलसिले में जानकारी जुटायी थी. इस दौरान सीबीआई को इस बात के सबूत मिले के संतोष कुमार आयकर से जुड़े मामलों में राहत दिलाने के नाम पर वित्तीय लेन-देन करते हैं. इन सूचनाओं के आधार पर सीबीआई ने शीर्ष अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद सीबीआई की टीम ने संतोष कुमार के पटना स्थित कार्यालय और घर पर छापा मारा. देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी. सीबीआई अधिकारी उनसे पूछताछ भी कर रहे थे. संतोष कुमार पर इससे पहले भी कई तरह के आरोप लगे थे, लेकिन विभागीय जांच पड़ताल के दौरान उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया गया था. वह अगले महीने सेवानिवृत होने वाले हैं.
आइटीओ टेक्निकल के घर और दफ्तर में भी छापेमारी
सूचना के अनुसार सीबीआई की टीम ने धनबाद आयकर के आइटीओ टेक्निकल के घर व दफ्तर में भी छापेमारी की. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा धनबाद के सबसे बड़े कोल ट्रांसपोर्टर गुरुपाल सिंह, धनबाद क्लब के सचिव और रेडियोलॉजिस्ट डॉ पूर्वे, कोयला कारोबारी अमर दारूका और प्रिंटिंग प्रेस संचालक अशोक चौरसिया से भी सीबीआइ की टीम पूछताछ कर रही है.
Also Read: हाल धनबाद के सदर अस्पताल का : कई विभागों में लगा ताला, 100 बेड के हॉस्पिटल में मात्र 14 मरीज