Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
Dhanbad News : विक्ट्री कॉलोनी निवासी बुधन मंडल हत्याकांड के फरार आरोपी गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से उसके परिजनों में आक्रोश है. शुक्रवार को स्व मंडल के परिजनों ने आवास में प्रेसवार्ता कर गुड्डू सिंह पर केस उठाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. भाई अर्जुन मंडल ने कहा कि गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी दुकान से घर आ रहा था. उसी दौरान मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने दो लोगों ने उसे घेर लिया और कहा कि अगर केस नहीं उठाया तो जान से हाथ धो बैठोगे. उसकी पत्नी निशा और मां शांति देवी ने कहा कि हत्यारोपी गुड्डू सिंह, पप्पू सिंह और बजरंगी घनसार में खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस इनलोगों को पकड़ नहीं रही है. इसस दहशत में हैं. अगर पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है