Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
कोरोना से लड़ाई का हथियार जागरूकता : वार्ड सदस्य
धनबाद : बीडीओ द्वारा पलानी के वार्ड सदस्य गौतम कुमार मंडल को कोरोना वायरस से वचाव व सुरक्षा के कार्यों की सतत निगरानी के लिए समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. उसके बाद उन्होंने अपने वार्ड व पंचायत में लोगों को कोरोना से संबंधित जागरूकता फैलायी. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी. कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हम सरकार के नियमों का पालन कर ही लड़ सकते हैं और इसका एक मात्र हथियार है जागरूकता.