Dhanbad news: पांच मंजिले अपार्टमेंट की छत से कूदकर बीसीसीएल अधिकारी ने की आत्महत्या

बीसीसीएल में सहायक मैनेजर महेश कुमार ऐचरा (27) ने कुसुम विहार फेज वन स्थित मां तारा अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह राजस्थान के सीकर के निवासी थे. सोमवार को अपार्टमेंट के नीचे सड़क पर उनका शव मिला था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:17 AM

धनबाद.

बीसीसीएल में सहायक मैनेजर महेश कुमार ऐचरा (27) ने कुसुम विहार फेज वन स्थित मां तारा अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. उनका शव सोमवार की शाम पांच मंजिले अपार्टमेंट के पास सड़क पर पाया गया था. मंगलवार को शव की शिनाख्त हुई. ऐचरा अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर रहते थे. वह झरिया मास्टर प्लान से जुड़े थे. जानकारों की मानें, तो आइआइटी खड़गपुर के छात्र रहे महेश डिप्रेशन के शिकार थे. जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में डेढ़ वर्ष से उनका इलाज चल रहा था. बताया जाता है कि सोमवार की शाम महेश ऐचरा अपने फ्लैट में ही थे. उनकी मेड खाना बनाने आयी, तो घर में साग-सब्जी नहीं थी. उसके कहने पर बीसीसीएल अधिकारी बाजार जाकर सब्जी, दूध के अलावा अन्य सामान ले आये. उन्होंने अपार्टमेंट के नीचे अपनी गाड़ी पार्क की और फ्लैट में जाने की बजाय सीधे छत पर चले गये. बाद में उनका शव सड़क पर रक्तरंजित पड़ा मिला. पुलिस जांच में मंगलवार को अपार्टमेंट की छत पर महेश का मोबाइल, चप्पल, दवा और खाना मिला.

शव मिलने पर फैल गयी थी सनसनी :

अपार्टमेंट के नीचे सोमवार को शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी थी. शव देखकर यह स्पष्ट नहीं था कि व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या कुछ और है. पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में बॉडी को सुरक्षित रखवा दिया था. मंगलवार को पहचान होने के बाद जब पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि महेश राजस्थान के सीकर जिले के लिखमा का बास, चक कैलाश निवासी भगवान सहाय ऐचरा के पुत्र थे. वह झरिया मास्टर प्लान से जुड़े थे. पुलिस ने फोन पर महेश के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. बुधवार को उनके यहां पहुंचने की उम्मीद है. महेश अपने फ्लैट में अकेले रहते थे.

जोधपुर के एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ाती हैं पत्नी :

नौकरानी ने पुलिस को बताया कि महेश 16 नवंबर को अपनी पत्नी से मिलने जोधपुर गये थे. उनकी पत्नी जोधपुर के एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ाती हैं. शादी 2020 में हुई थी. महेश प्रतिदिन अपने मां व भाई से बात करते थे. कभी-कभी पत्नी से भी फोन पर बात करते सुनाई पड़ते थे. महेश आइआइटी खड़गपुर से 2017 में पासआउट हुए थे. छह माह पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी और इलाज कराया गया था.

लगातार तीन दिनों से देखे जा रहे थे छत पर :

अपार्टमेंट में रहनेवाले कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि महेश ऐचरा अपने घर में अकेले रहते थे. मेड झाड़ू-पोंछा के अलावा खाना भी पकाती थी. महेश पिछले तीन दिनों से छत पर बैठते दिख रहे थे. सोमवार को अपार्टमेंट के लोगों ने शव की पहचान नहीं की थी. जानकारी मिलने पर मंगलवार को सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी मौके पर गयीं और जांच की. पुलिस अपार्टमेंट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version