Baghmara Assembly Election Results 2024: बाघमारा विधानसभा सीट पर जहां बीजेपी के शत्रुघ्न महतो ने कांग्रेस के जलेश्वर महतो को 18477 वोटों से शिकस्त दी. शत्रुघ्न महतो को 86824 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के जलेश्वर महतो को 68347 वोटों से संतोष करना पड़ा.

उम्मीदवारदल
जलेश्वर महतोकांग्रेस
शत्रुघ्न महतोबीजेपी
दीपक कुमार रवानीजेएलकेएम
रोहित यादवनिर्दलीय
उम्मीदवारों की लिस्ट

बाघमारा सीट पर सबसे ज्यादा 3 बार जीते ढुलू महतो

झारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में बाघमारा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 3 बार ढुलू महतो ने जीत दर्ज की है. पार्टी के लिहाज से बात करें, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2 बार, एक बार जेवीएम और एक बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जीत दर्ज की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को इस सीट पर अब तक जीत नहीं मिल पाई है. ढुलू महतो 2 बार भाजपा के टिकट पर जीते, जबकि एक बार झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव जीतकर झारखंड विधानसभा के सदस्य बने. ढुलू महतो अब लोकसभा के सदस्य बन चुके हैं. उनकी जगह उनके भाई शत्रुघ्न महतो चुनाव लड़ रहे हैं.