Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
dhanbad news भाजपा केवल झूठ बोलती है. जो वादा देश की जनता के साथ किया, वह पूरा नहीं किया. इसलिए इस बार झारखंड की जनता उसे सबक सिखाएगी. उक्त बातें आरा के भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने गोलकडीह जयरामपुर मोड़ पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ सभा में कही. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार झारखंड में फिर एक बार बनने जा रही है. सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है. पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया का पांच सालों तक विकास किया. भाजपा केवल अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाती है. अध्यक्षता तुलसी रवानी व संचालन रामकृष्ण पाठक ने किया. जमसं के अभिषेक सिंह ने कहा कि पूर्णिमा सिंह ने आरएसपी कॉलेज को वापस लाया. झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग को बनवाया. अस्पताल निर्माणाधीन है. पहले के विधायक द्वारा यह सब नहीं किया गया था. मौके पर रामकृष्ण पाठक, अक्षयलाल यादव, बिंदा पासवान, उमाशंकर चौहान, आनंद महिपाल, प्रभाष सिंह, मुन्ना सिंह, भगवान नोनिया, भोला सिंह, विजय पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है