बंटी तथा गॉडविन को वापस धनबाद जेल लाने का आवेदन
सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने गॉडविन खान को पाकुड़ तथा बंटी खान को लोहरदगा जेल भेज दिया है
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 8:28 PM
धनबाद.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्य बंटी खान तथा गॉडविन खान को वापस धनबाद जेल लाने की प्रार्थना शनिवार को अदालत से की गयी है. बंटी तथा गॉडविन के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट ने इस संबंध में अदालत को आवेदन देकर जेल प्रशासन पर अदालत के आदेश का अवहेलना करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है की सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने गॉडविन खान को पाकुड़ तथा बंटी खान को लोहरदगा जेल भेज दिया है. जेल आइजी ने इस संबंध में अदालत को बंध पत्र देकर कहा था कि वह अभियुक्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में प्रस्तुत करेंगे तथा वकालतनामा व बेल बॉन्ड को हस्ताक्षर कराकर मुहैया करवायेंगे. साथ ही जेल मैनुअल के अनुसार बंदियो को प्रदत्त सुविधा मुहैया करवायेंगे. परंतु जेल प्रशासन द्वारा बॉन्ड पत्र के किसी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है ना ही बंदियों को अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश कराया जा रहा है ना ही उपचार कराया जा रहा है. गॉडविन खान को पथरी की शिकायत है. इससे उसकी पेट में काफी दर्द रहता है. डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन करने का सुझाव दिया है, परंतु उसका ऑपरेशन नहीं कराया जा रहा है. इससे दोनों बंदियो को जान का खतरा है. अदालत ने अभियोजन पक्ष को इस संबंध में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
नन्हे हत्याकांड में गवाह पेश करने का आदेश :
जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की अदालत ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है. अदालत में यह मामला अभियोजन साक्ष्य के लिए चल रहा है. इस मामले में अनुसंधानकर्ता एवं डॉक्टर की गवाही होनी है.अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तारीख 4 मई 2024 मुकर्रर कर दी है.