Dhanbad News : विकास का शव गांव पहुंचते ही पसरा मातम, अपार्टमेंट मालिक ने दिये पांच लाख

विकास का शव गांव पहुंचते ही पसरा मातम, अपार्टमेंट मालिक ने दिये पांच लाख

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:26 AM

विधायक चंद्रदेव महतो ने की थी पहल

Dhanbad News : बलियापुर के जगदीश गांव के विकास महतो की धनबाद स्थित एक निर्माणधीन अपार्टमेंट में मौत के बाद सोमवार की शाम शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया. इस संबंध में मृतक के भाई आकाश कुमार महतो ने सरायढेला थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. घटना के बाद सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, जेएलकेएम नेत्री उषा महतो, झामुमो के जग्गू महतो, महावीर महतो आदि एसएनएमएमसीएच पहुंचे और शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. इस सिलसिले में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के मालिक मोहित गोयल के साथ समझौता वार्ता हुई, जिमसें मालिक ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये दिया.

मृतक के परिजनों को मुआवजा के लिए आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया स्थित शुभ सेल्स नामक कोल डिपो में कार्यरत कर्मी संजय कुमार चौधरी (50) की मौत ज्ञात वाहन की चपेट में आने से होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को माले के बैनर तले मुआवजे की मांग को लेकर डिपो के गेट के समक्ष धरना दिया गया. आंदोलनकारी मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही थी. बताया कि निरसा थाना प्रभारी मंजीत सिंंह द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिये जाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. लेकिन आज डिपो संचालक थाना प्रभारी का भी फोन नहीं उठा रहे हैं. मालूम हो कि शनिवार की रात मृतक कंपनी के काम से बरवाअड्डा जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत गयी थी. मौके पर मुखिया कैलाश महतो, अमाल खान, अजमेर खान, हाजी सतार, हाजी शेख, हाजी महमूद, जाहिर खान, अनाथ गोराईं, हीरा मंडल, शाबीर खान, समीर शेख, अख्तर खान, तनवीर खान, एहसान हुसैन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version