– पूर्व सीएम पर टिप्पणी मामले में झारखंड चौपाल पेज के खिलाफ एक और केस दर्ज
हल्का कर्मचारी के बयान पर दर्ज किया गया मामला
By Prabhat Khabar News Desk |
April 12, 2024 12:33 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद.
झारखंड चौपाल फेसबुक पेज चलाने वाले के खिलाफ गुरुवार को धनबाद थाना में एक और मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिन पहले भी धनबाद थाना में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं इस मामले को लेकर धनबाद अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी देवेंद्र सिंह ने धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि आदर्श आचार संहिता में सोशल मीडिया फेसबुक पर झारखंड चौपाल नामक आइडी पर पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन एवं उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन का फोटो व बैकग्राउंड में बाप नंबरी बेटा दस नंबरी फिल्मी गाना बज रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए इस पर कार्रवाई हो.