29 दुकानों का 90 लाख किराया बकाया, निगम ने शुरू की सील करने की प्रक्रिया

Dhanbad News:शहरी क्षेत्र में नगर निगम की है 920 दुकानें, दुर्गा पूजा से पहले दुकानदारों को दिया गया था नोटिस. नगर आयुक्त ने दुकानें सील करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 2:08 AM

Dhanbad News:शहरी क्षेत्र में नगर निगम की है 920 दुकानें, दुर्गा पूजा से पहले दुकानदारों को दिया गया था नोटिस. नगर आयुक्त ने दुकानें सील करने का दिया निर्देशDhanbad News:धनबाद नगर निगम का शहर की 29 दुकानों का 90 लाख रुपया किराया बकाया है. किसी का पांच, तो किसी का आठ, तो किसी का 10 साल से किराया बकाया है. दुर्गा पूजा से पहले सभी बकायेदारों को नगर निगम की ओर से तीन-तीन बार नोटिस भेजा गया, बावजूद दुकानदारों ने किराया नहीं जमा किया है. ऐसे दुकानों को नगर निगम ने सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि हीरापुर हटिया, पार्क मार्केट, पुराना बाजार, शहरपुरा सिंदरी व कतरास में नगर निगम की 920 दुकानें हैं. कुछ दुकानों का पांच साल, तो कुछ का सात साल, तो कुछ का 10 साल से किराया बकाया है. दुर्गा पूजा से पहले बड़े बकायेदारों को तीन नोटिस दिया गया था. जिन दुकानदारों भाड़ा नहीं दिया है, ऐसे दुकानों की सूची तैयार कर दुकान सील करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है.

ये दुकानें होंगी सील

हीरापुर हटिया

कृष्णा साव : 72960 रुपयेसुभाष देवी : 33000 रुपयेमहेंद्र साव : 32960 रुपये

मोहन प्रसाद : 72960 रुपयेब्रज भूषण सिंह : 245500 रुपये

अब्दुल रज्जाक : 382800 रुपयेसादु साव : 64800 रुपये

पुराना बाजारसादो देवी : 62000 रुपयेपरशुराम सिंह : 52500 रुपये

राज कपिल सिंह : 112500 रुपयेसिंदरी शहरपुरा

जय नारायण : 27378 रुपये

संजय कुमार निकुंज : 23940 रुपयेसाजदा खातून :13272 रुपये

तैयद हुसैन : 12600 रुपयेहिरणय कुमार : 22080 रुपये

लखन साव : 18936 रुपयेझुलन साव : 11280 रुपये

पार्क मार्केटरितेश ठक्कर : 69480 रुपयेमंटू बिहारी पाल : 24000 रुपये

दिलीप कुमार झा : 43200 रुपयेमंटू बिहारी पाल : 15120 रुपये

हीरापुर हटियाविजय साव : 31680 रुपयेराजेश कुमार साव : 95040 रुपये

संतोष कुमार साव : 43648 रुपयेकविता देवी : 46112 रुपये

राजेश कुमार साव : 84480 रुपयेउमा शंकर प्रसाद : 76032 रुपये

संजय साव : 41888 रुपयेबजरंग साव : 24288 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version