Dhanbad News: धनबाद स्टेशन से 39 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

Dhanbad News: धनबाद आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच से 39 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:48 AM

Dhanbad News: धनबाद आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच से 39 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है.

Dhanbad News: धनबाद आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच से 39 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. आरपीएफ ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर जब्त 7020 मिली लीटर शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. मंगलवार की देर रात आरपीएफ एएसआइ सत्येंद्र बहादुर सिंह प्लेटफॉर्म गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या पांच के कालका छोर पर लावारिस अवस्था में एक नीले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया. बैग से 39 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. इसमें हर बोतल की मात्रा 180 मिली, प्रत्येक का मूल्य 120 रुपये है. बैग कौन लेकर आया था, इसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जब्त शराब की कीमत 4680 रुपये है.

छाईगद्दा से पांच लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन के समीप छाई गद्दा में छापेमारी कर पांच लीटर अवैध देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. कागजी प्रक्रिया के बाद आरपीएफ ने गिरफ्तार महिला को उत्पाद विभाग को सौंप दिया. आरपीएफ को सूचना मिली थी कि धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर स्थित छाई गद्दा में एक महिला द्वारा अवैध रूप से देसी शराब बेची जा रही है. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट धनबाद के प्रभारी निरीक्षक साथ अधिकारी व स्टाफ ने छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार किया. दो प्लास्टिक बोतल में पांच लीटर शराब जब्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version