Deoghar News: ट्रक ने साइकिल सवार को मारा धक्का, हुई मौत
मधुपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने चलती ट्रेन से रेलयात्री का मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा है. बताया जाता है कि शहर के डालमिया कूप के निकट निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के निकट मोबाइल चोर छिप बैठे रहते हैं. वहां से जब ट्रेन गुजरती हैं तो गेट पर बैठे रेल यात्री पर मोबाइल चोर हाथ में लाठी से मारकर मोबाइल नीचे गिरा देते और मोबाइल लेकर भाग जाते हैं. इसकी सूचना पर आरपीएफ ने रविवार को वहां गयी. नाटकीय ढंग से एक युवक को पकड़ा. पकड़े गये युवक शहर के चांदमारी मोहल्ले का रहने वाला है. जबकि पसिया का एक अन्य युवक वहां भागने सफल रहा. पकड़े गये मोबाइल चोर का सत्यापन किया जा रहा है. ———————————————————————————————————– पकड़ाया युवक मधुपुर के चांदमारी मोहल्ले का है निवासी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है