Deoghar News : मिट्टी के सम्मान और संरक्षण का लिया संकल्प

विश्व मृदा दिवस पर कृषि कॉलेज, देवघर में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन कृषि कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ असीम कुमार मंडल की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान कृषि कॉलेज के प्राध्यापकों ने संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि मिट्टी के संरक्षण के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:33 PM
an image

मोहनपुर : विश्व मृदा दिवस पर कृषि कॉलेज, देवघर में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन कृषि कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ असीम कुमार मंडल की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान कृषि कॉलेज के प्राध्यापकों ने संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि मिट्टी के संरक्षण के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है. हम सभी को मिलकर मिट्टी के संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए. हम अपने खेतों में जैविक खेती को बढ़ावा दे सकते हैं. मिट्टी की उर्वरता को बनाये रखने के लिए खाद का उपयोग कर सकते हैं और मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए पौधरोपण कर सकते हैं. हम सभी मिलकर संकल्प लें कि हम मिट्टी का सम्मान करेंगे और उसका संरक्षण करेंगे. आने वाली पीढ़ियों के लिए मिट्टी को स्वस्थ और समृद्ध छोड़ना हमारी जिम्मेदारी है. मंच का संचालन अखिलानंद दुबे ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ तारा शंकर, सर्वेश कुमार, जय प्रकाश, प्रियंका नंदी, रेमा दास, अदिति एलिजा तिर्की, प्रमित पंडित, चमन कुमार, सूरज माली आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स विश्व मृदा दिवस पर कृषि कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version