हफीजुल की जीत पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार
झामुमो प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/file_2024-11-23T17-41-14-1024x461.jpeg)
मारगोमुंडा. झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत पर कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरी, मारगोमुंडा, पिपरा, रामपुर, पंदनियां, कानों, मारनी, महुआटांड़, पारोजोरी, तननटांड़, मुरली पहाड़ी, पंचरुखी, बनसीमी, अर्जुनपुर, बाघशीला, बेरगाडीह, पट्टाजोरी समेत अन्य स्थानों पर डीजे के साथ विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने पटाखा फोड़कर खुशी का इजहार किया. डीजे के धुन पर कार्यकर्ता थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. कार्यकर्ताओं ने हफीजुल हसन जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि हफीजुल हसन ने बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर एक मिसाल कायम किया है. सभी ने जात-पात से ऊपर उठकर हफीजुल हसन को जिताया. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. —————————————————————————————– झामुमो प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है