धान के खेतों में भी पसरा रहा सन्नाटा
विधानसभा चुनाव में मतदान के कारण धान के खेतो में भी कामकाज
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/file_2024-11-20T18-26-46-1024x768.jpeg)
मधुपुर. विधानसभा चुनाव में मतदान के कारण धान के खेतो में भी कामकाज लगभग बंद रहा. छिटपुट खेतो में ही महिलाएं धान काटती नजर आयी. बातचीत करने पर महिलाओं ने बताया कि वे लोग पहले मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुकी है. इसके बाद ही खेतो में काम करने पहुंची. वहीं खलिहान में भी कामकाज नहीं हुआ. मतदान को लेकर ग्रामीण इलाको में विशेष उत्साह देखा गया. कई मतदान केंद्रो के बाहर पिकनिक व मेला जैसा नजारा देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है