Deoghar News: ट्रक ने साइकिल सवार को मारा धक्का, हुई मौत
संवाददाता, देवघर : जसीडीह के रहनेवाले एक युवक को क्रेडिट कार्ड का शुल्क फ्री करने झांसा देकर उसके बैंक खाते से 61 हजार रुपये से अधिक की अवैध निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में हरिगोविंद कुमार नामक युवक ने साइबर थाने में शिकायत दी है. इसमें बताया है कि उसने एक सप्ताह पूर्व ही एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड मंगवाया था. उसका पिन भी जेनरेट नहीं किया था. इस क्रम में अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने आपको क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ऑफिस का कर्मी बताया और उसे झांसे में ले लिया. उसके द्वारा बताया गया कि उसका क्रेडिट कार्ड चार्जेबल है वह उसे फ्री कर देगा. जिसके लिए उसके द्वारा एक लिंक भेजा गया. उक्त लिंक को जैसे ही उसने टच किया, तो उसके क्रेडिट कार्ड से 61380 रुपये की अवैध रूप से खरीदारी कर ली गयी. मामले में साइबर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है