सत्संग नगर में उत्सृजी कला प्रदर्शनी का शुभारंभ

सत्संग नगर के कोल डिपो परिसर में 34वीं वार्षिक 'उत्सृजी' कला प्रदर्शनी की शुरुआत गुरुवार को हुई. इसका उद्घाटन अंशुमान चक्रवर्ती ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:04 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सत्संग नगर के कोल डिपो परिसर में 34वीं वार्षिक ””उत्सृजी”” कला प्रदर्शनी की शुरुआत गुरुवार को हुई. इसका उद्घाटन अंशुमान चक्रवर्ती ने किया. इस कला प्रदर्शनी में 82 चित्रकार, मूर्तिकार, फोटोग्राफर अपनी 280 से ज्यादा कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाये हैं. प्रदर्शनी में स्थानीय कलाकार के साथ झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा, दिल्ली से आये कलाकारों ने 12 हस्तकला के भी स्टाॅल लगाये हैं. यह प्रदर्शनी 21 से 23 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुली रहेगी. साथ ही हर दिन शाम में स्थानीय व बाहरी कलाकारों द्वारा का संगीत व नृत्य का आयोजन किया जायेगा. एक विशेष आकर्षण के रूप में उत्सृजी ने बच्चों के लिए ””सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता”” का आयोजन शनिवार को दोपहर दो बजे से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version