बाबा साहेब के बताये मार्गों पर चलकर ही बेहतर समाज का होगा निर्माण : सचिव

सिस्टा ने कैंडल जलाकर संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 7:59 PM
an image

फोटो- अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते सिस्टा के सदस्य प्रतिनिधि, चितरा चितरा कोलियरी स्थित अंबेडकर चौक पर शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) के सदस्यों ने सामूहिक रूप से बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर सिस्टा के सचिव प्रसादी दास, उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास ने कहा कि 6 दिसंबर को बाबा साहेब का निधन हुआ था. जिससे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं. वहीं, भीम आर्मी के सदस्यों ने भी कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर राजकुमार मेश्राम, रामबचन दास, संतोष दास, दिलीप दास, काजल यादव, अरुण दास, गोपाल दास, धनंजय दास, राम प्रसाद दास, राधे दास आदि मौजूद थे. —————————- सिस्टा ने कैंडल जलाकर संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version