घर का ताला तोड़कर 1.12 लाख रुपये व सोना-चांदी के जेवरात की चोरी
नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन खोरादह मुहल्ला स्थित बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने रुपये सहित सोना-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन खोरादह मुहल्ला स्थित बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने रुपये सहित सोना-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी चीकू कुमार वर्णवाल ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि उक्त मुहल्ले में दो साल से घर बनाकर वह रह रहे हैं. 15 अप्रैल की सुबह वह मां-पिता से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल अंतर्गत पश्चिम बर्द्धमान जिले के पड़ोसिया गांव गये थे. 16 अप्रैल की सुबह वह मां-पिता जी के साथ बंपास टाउन खोरादह स्थित अपने आवास पर पहुंचे, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया. दूसरे दरवाजे का ताला सहित इंटरलॉक भी टूटा था व पूरा घर खुला हुआ था. आलमारी भी खुला था, जिससे नकद 1,12,000 रुपये, चांदी के सिक्का सहित 1250 ग्राम चांदी के जेवरात, पांच ग्राम सोने का नथ, छह ग्राम सोने की एक जोड़ी कानबाली, आठ ग्राम सोना का एक मांगटीका, छह नग सोना का नगछेना, मतदाता पहचान पत्र, बैंक डिपॉजिट के कागजात, कई सर्टिफिकेट, पुराना आधार कार्ड की चोरी हो गयी है. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी घटना के बारे में कुछ पता नहीं चल सका. उसके घर के बगल स्थित एक हार्डवेयर गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसे खंगालने पर पुलिस को घटना के बारे में कुछ सुराग हाथ लग सकता है. इस संबंध में गृहस्वामी ने नगर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है.