Deoghar News : खोरीपानन में दुकान में नकदी व हजारों रुपये के सामान चोरी
जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन स्थित एक दुकान में सोमवार की रात को चोरों ने हजारों रुपये के सामान सहित नकदी की चोरी कर ली.
प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के खोरीपानन स्थित एक दुकान में सोमवार की रात को चोरों ने हजारों रुपये के सामान सहित नकदी की चोरी कर ली. चोर शटर का ताला तोड़ कर दुकान में घुसे थे. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कर जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने दुकानदार सहित अन्य लोगों से पूछताछ की. पीड़ित दुकानदार श्याम कुमार वर्णवाल ने थाने में घटना की शिकायत दी है. दुकानदार ने बताया कि वह सोमवार की रात को दुकान बंद कर घर चला गया था. दूसरे दिन सुबह दुकान पहुंचा, तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखे सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद चोरी की आशंका होने पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ सामान की जांच पड़ताल की, तो पाया कि के गल्ले में रखे करीब 25,000 रुपये, 20 भर चांदी के जेवरात व 50 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी है. इसकी खोजबीन आसपास के इलाकों में की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पायी. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है