Deoghar News: ट्रक ने साइकिल सवार को मारा धक्का, हुई मौत
सारवां. विधानसभा चुनाव को लेकर सीएचसी में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा ने की. बैठक में सारवां एवं सोनारायठाढ़ी सीएचसी की एएनएम के बीच फर्स्ट एड किट का वितरण किया गया. दरअसल, 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 141 मतदान केंद्रों के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट प्रदान कर उनलोगों बूथों पर भेजा गया, जिससे चुनाव के दौरान आपातकालीन चिकित्सा मतदान केंद्र पर हो सके. मौके पर बीडीएम प्रशांत कुमार, आरती, मंजू, लुशी, सुधा, नुतन, सुभद्रा, कंचन, पूनम, कविता, प्रेमलता, रीमा, रूपा, बेबी, दीपा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है