गांधी के सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

मधुपुर के बावन बीघा स्थित जुड़ाव परिसर में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:57 PM
an image

मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित जुड़ाव परिसर में सोमवार को मधुपुर में गांधी के सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महेंद्र घोष ने की. बैठक में कार्यक्रम सफलता को लेकर विभिन्न संगठनों से संपर्क, आयोजन के स्वरूप पर चर्चा, मधुपुर के क्रमिक विकास के दस्तावेजीकरण और प्रकाशन को लेकर मंत्रणा की गयी. साथ ही साधन की उपलब्धता के साथ कोर कमेटी का गठन किया गया. बैठक में बताया कि आगामी दो से आठ अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसमें गायन, नाटक, लोक नृत्य डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, स्कूली बच्चे-बच्चियों का कार्यक्रम, कवि सम्मेलन मुशायरा, खेलकूद, संवाद सम्मान और लोकार्पण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल आने वाले दिन में तय कर लिया जायेगा. मौके पर घनश्याम, उमेश कुमार, विद्रोह मित्रा, महेश बथवाल, संजय शर्मा, पंकज पीयूष, नरेश भाई पटेल, सुमंत गुटगुटिया, प्रदीप राज, अबरार तबिंदा, धनंजय प्रसाद, एजाज अहमद, अनूप सराफ, सरोज शर्मा, सीमांत, मो.अलाउद्दीन, डाॅ कैलाश प्रसाद राउत, मो. सैफ, मो. लुकमान अंसारी, सिकंदर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version