Deoghar news : पुराने और लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन, साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें तेज : एसपी

देवघर के पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में विभिन्न थाना प्रभारियों को कई टास्क दिये और बालू, साइबर. पुराने लंबित मामलों के लेकर विशेष दिशा निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:23 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बुधवार को एसपी हाउस स्थित सभागार में बैठक कर जिलेभर में नवंबर माह में घटित मासिक अपराध की घटनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र से जुड़े अपराधों और उनमें जांच के विषय में जानकारी ली. इस क्रम में उन्होंने मामले के अनुसंधान और अपराध नियंत्रण की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करने का निर्देश दिया और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पुराने और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन हो जाये. इसके अतिरिक्त, उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, दैनिक पंजी का सही ढंग से रख-रखाव, कोर्ट के आदेशों का पालन, वारंटी और लाल वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया. एसपी ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर भी खासी चिंता जतायी और साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा. नशे के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए एनडीपीएस एक्ट को सख्ती से अमल में लाने को कहा. वहीं नदी घाटों से अवैध तरीके से उठाये जा रहे बालू व अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ सारठ, देवघर व मधुपुर) सहित मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी, साइबर डीएसपी के अलावा सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version