Shravani Mela|Indian Railways News|IRCTC: सावन की शुरुआत होते ही विश्व प्रसिद्ध बाबाधाम में श्रावणी मेले की तैयारी भी शुरू हो जाती है. इस मेले में देश भर से शिवभक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए देवघर आते हैं. हर साल यहां सावन के महीने में लाखों शिवभक्त द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं.

शिवभक्तों के लिए विशेष तैयारी करता है भारतीय रेलवे

श्रावणी मेला को लेकर रेलवे भी विशेष रूप से तैयारी करता है. रेलवे जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकीनाथ धाम स्टेशन पर आने वाले कांवरियों को सभी सुविधाएं देने को तत्पर रहता है. रेलवे की ओर से दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाई जातीं हैं. स्पेशल ट्रेनें सुल्तानगंज और जसीडीह के लिए चलतीं हैं, ताकि बाबा के भक्त आराम से सुल्तानगंज और देवघर से अपने घर पहुंच सकें.

इन स्टेशनों के लिए चलतीं हैं श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

मेले के दौरान देवघर, जसीडीह, सुल्तानगंज व अन्य स्टेशनों के बीच चलने वाली नियमित ट्रेनों के अलावा मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं. श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो. यात्रियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की विशेष व्यवस्था की जाती है. मेला क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने और चोर-उचक्कों पर निगरानी रखने के लिए विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाते हैं.

03206/03205 मोकामा-जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल

यह स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतिदिन मोकामा एवं जसीडीह स्टेशन के बीच चलेंगी. गाड़ी संख्या 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 5 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतिदिन मोकामा से 09:15 बजे खुलकर 11:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल 5 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतिदिन जसीडीह से 12:30 बजे खुलकर 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे

अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन मोकामा और जसीडीह बीच हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे. इसके साथ ही गाड़ी सं 05508/07 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी स्पेशल का घोड़ासहन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जा रहा है. गाड़ी सं 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी स्पेशल 06:13 बजे घोड़ासहन स्टेशन पहुंचकर 06:15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी स्पेशल 01:40 बजे घोड़ासहन पहुंचकर 01:42 बजे प्रस्थान करेगी.

Also Read

Shravani Mela Spl Train: शिवभक्तों के लिए बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश से भारतीय रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

Shravani Mela: सावन में 1 माह शिव भक्तों से गुलजार रहता है देवघर, कैसे पहुंचें बाबाधाम?

गोरखपुर से देवघर के बीच चल रही है श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चला रही ये स्पेशल ट्रेन, जसीडीह स्टेशन पर कई का ठहराव बढ़ा