Deoghar News : 12 को केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला का होगा आयोजन

बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा, तरुण सभा व महिला सभा की बैठक नगर अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी की अध्यक्षता में श्यामगंज रोड स्थित केसरवानी आश्रम में हुई. इसमें केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला को लेकर सभी से चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:06 PM
an image

संवाददाता, देवघर : बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा, तरुण सभा व महिला सभा की बैठक नगर अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी की अध्यक्षता में श्यामगंज रोड स्थित केसरवानी आश्रम में हुई. इसमें केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला को लेकर सभी से चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को शरद मेला का आयोजन किया जायेगा और पांच जनवरी को मेहंदी, निबंध, रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता केसरवानी आश्रम में करायी जायेगी. बैठक का संचालन महामंत्री रितेश केसरी ने किया. मौके पर अरुण केसरी, गौरी शंकर केसरी, संजय केसरी, अजीत केसरी, राजू केसरी, अनिल केसरी, लोकनाथ केसरी, विक्रम केसरी, मनीष केसरी, विनीत केसरी, राजकुमार केसरी, सुभाष केसरी, रूपेश केसरी, नित्यानंद केसरी, आतिश केसरी, अमित केसरी, राजीव केसरी, सोनू केसरी, प्रशांत केसरी, नीतू केसरी, सोनी केसरी, श्वेता केसरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version