नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन ने रोड शो करते हुए लोगों का किया अभिवादन

मारगोमुंडा के पीपरा, बेरगाडीह, रामपुर, पंदनियां, प्रधानी मोड़, धमनी तक किया रोड शो

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:25 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पीपरा, बेरगाडीह, रामपुर, पंदनियां, प्रधानी मोड़, धमनी समेत अन्य स्थानों पर नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन ने लोगों को बधाई देने निकल पड़े. विधायक का विजय जुलूस पीपरा मोड़ से कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ निकला. इस दौरान जगह-जगह रुककर विधायक ने लोगों को बधाई देते हुए आगे बढ़ते गये. वहीं, समर्थकों ने नवनिर्वाचित विधायक को भी जीत की बधाई दी. मौके पर विधायक हफीजुल हसन ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि मधुपुरियत की जीत हुई है. कहा कि विरोधियों ने मधुपुर के माहौल को खराब करने करने का प्रयास किया. जिसका जवाब मतदाताओं ने वोट की चोट से दिया. उन्होंने मतदाताओं को तहे दिल से शुक्रिया कहा. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version