134 गांवों के सुधरेंगे हालात, बनायी जायेंगी पक्की सड़कें, सर्वे हुआ शुरू
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के 134 गांवों में नयी सड़कें बनायी जायेंगी. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) ने इन 134 गांवों में सर्वे शुरू कर दिया है.
देवघर : केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के 134 गांवों में नयी सड़कें बनायी जायेंगी. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) ने इन 134 गांवों में सर्वे शुरू कर दिया है. आरइओ के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार सर्राफ ने बताया, 250 की आबादी वाले गांवों को पीएमजीएसआइ में शामिल किया जायेगा. 134 गांवों में पक्की सड़क नहीं है. यही नहीं, मुख्य सड़कों ये सभी गांव नहीं जुड़ पाये हैं. सभी वंचित 250 आबादी वाले गांवों की सड़कों की लंबाई व चौड़ाई का सर्वे शुरू कर दिया गया है. सर्वे के बाद डीपीआर तैयार होगा. स्वीकृति मिलते ही टेंडर जारी होगा. सबसे अधिक देवघर प्रखंड के 30 गांव पक्की सड़क से वंचित है.