Warning: Undefined variable $meta in /var/www/pkwp-live.astconsulting.in/wp-content/plugins/enhanced-my-wordpress-gutenberg/enhanced-my-wordpress-gutenberg.php on line 193

देवघर में चार धाम की यात्रा से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 7 लोग घायल

देवघर में चार धाम की यात्रा से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें सात लोग घायल हो गये. यह घटना देवघर के बूढैई थाना क्षेत्र के सरपत्ता के पास की बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 2:15 PM
an image

Deoghar News: भिरखीबाद- देवघर मुख्य पथ पर सरपत्ता जंगल के पास चार धाम यात्रा कर वापस लौट रही छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरा बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. दुर्घटना में सात श्रद्धालु घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार धाम की तीर्थयात्रा कर श्रद्धालुओं से भरी बस बाबाधाम मंदिर देवघर पूजा करने करने गये थे. इसके बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर बस वापस छत्तीसगढ़ जा रही थी. इसी क्रम में बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सरपत्ता के पास बस के चालक को झपकी आ गई और बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई.

घटना की सूचना मिलते ही बुढ़ैई थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद दल बल के साथ स्थल पहुंचे और बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकलवाया. दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल देवघर भेजा . वही अन्य को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. इनलोगों को वापस छत्तीसगढ़ भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

इधर, श्रद्धालुओं ने बताया कि वे लोग चार धाम तीर्थ पर निकले थे. इस क्रम में आगरा, वृंदावन, मथुरा, ऋषिकेश, बनारस आदि जगहों में पूजा करने के बाद देवघर पहुंचे. यहां से पूजा कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे.

Also Read: रांची में बिजली पानी को लेकर BJP का हल्लाबोल, जिला स्कूल से कचहरी चौक तक निकाली त्राहिमाम यात्रा

Exit mobile version