बिहार के श्रद्धालु के आइफोन, पांच हजार रुपये व कागजात की चोरी, एक आरोपित गिरफ्तार

शिवगंगा के किनारे सो रहे एक भक्त के पॉकेट से आई-फोन, पांच हजार रुपये सहित अन्य कागजात भरे पर्स की चोरी हो गयी. घटना के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 7:46 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर :

नगर थानांतर्गत शिवगंगा के शेड नंबर-2 में सो रहे बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बाकियाबाद गांव निवासी श्रद्धालु राजीव रंजन कुमार के पॉकेट से आई-फोन, पांच हजार रुपये सहित अन्य कागजात भरे पर्स की चोरी हो गयी. घटना 17-18 जुलाई की देर रात करीब 1:30 बजे की है. मौके पर से अन्य लोगों की मदद से उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले. पकड़े गये आरोपी क्लब ग्राउंड निवासी साहिल मल्लिक को नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में राजीव की शिकायत पर नगर थाने में साहिल सहित फरार होने वाले उसके दोनों साथियों लक्ष्मण कुमार व आशीष कुमार उर्फ भोला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार साहिल को नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल भेज दिया. राजीव द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जिक्र है कि शिवगंगा के शेड नंबर-2 में लगे चौकी पर वह अपने दोस्त पवन, ललन, धर्मेंद्र व चंदन के साथ सो रहा था. देर रात करीब 1:30 बजे चोर-चोर हल्ला होने पर वे सभी जगे, तो देखा कि तीन लड़के भाग रहे हैं. दौड़कर उनलोगों ने एक लड़के को पकड़ लिया. चेक करने पर उसके पॉकेट से तीन पायल व नगद 120 रुपये निकला. उक्त सामान के बारे में वह संतोषप्रद जानकारी नहीं दे सका. पूछने पर उसने अपना नाम साहिल मल्लिक बताया. उस दौरान राजीव ने अपने दोनों पॉकेट चेक किये तो अपना आई-फोन, रुपये सहित कागजात भरा पर्स गायब पाया. पूछने पर साहिल ने बताया कि चोरी हुई पर्स व मोबाइल लेकर उसके दोनों साथी भाग निकले. भागे हुए दोनों साथियों के नाम की जानकारी भी उसने दे दी. श्रद्धालु राजीव ने नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए चोरी हुए आई-फोन सहित पर्स खोजने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version