Deoghar News: ट्रक ने साइकिल सवार को मारा धक्का, हुई मौत
मधुपुर. शहर की चांदवारी स्थित आंबेडकर चौक पर भाजपा नगर कमेटी की ओर से मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद अपने विचारों को रखा. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने तथा लोकतंत्र की आस्था को मजबूत करने वाला एक राष्ट्रीय ग्रंथ है. भारतीय संविधान एक मूलमंत्र है जो पूरे भारतवर्ष को जोड़े रखता है. वहीं, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान सभी समाज को एक सूत्र में बांधे रखता है. भाजपा नगर अध्यक्ष रवि रवानी, अशोक गोंड, मुरारी यादव, गुड्डू दुबे, गोपाल मोदी, रामू दास, सरोज मोदी, बज्जू रजवार, अमित शर्मा, मिंटू कुमार, प्रमोद विद्यार्थी, पिंकू दास, नीरज कुमार, भारत दास, विकास दास, जैकी, नरेश दास, करण हरि आदि मौजूद थे. ——————————————————————————————————————– मधुपुर की चांदवारी स्थित आंबेडकर चौक पर कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है