प्रो नैय्यर को मिला प्रतिष्ठित अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार

मधुपुर के लखना मुहल्ला निवासी प्रोफेसर

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:19 PM
an image

मधुपुर. शहर के लखना मुहल्ला निवासी प्रो. मोजाहिदुल इस्लाम नैय्यर को निर्माण प्रबंधन में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया है. उन्हें पिछले दिनों आइआइटी चेन्नई में उनके वार्षिक अनुसंधान को लेकर समारोह के दौरान इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उक्त पुरस्कार शैक्षणिक मामलों के डीन, छात्र मामलों के डीन, वरिष्ठ प्रोफेसरों के अनुसंधान विद्वानों की उपस्थिति में प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में उन शोधकर्ताओं को सम्मानित किया गया. जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रो नैय्यर ने उद्योग और शिक्षा दोनों में समृद्ध अनुभव के साथ अनुसंधान क्षेत्र में काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version